Jamshedpur : गोलमुरी निवासी जिला होमगार्ड में कार्यरत वीणा देवी (बैच संख्या 1278) ने जमशेदपुर के एसएसपी को लिखित आवेदन सौंपते हुए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीणा देवी ने आरोप लगाया कि वे लगातार ड्यूटी की मांग को लेकर कार्यालय जाती हैं, लेकिन हर बार उन्हें घंटों बैठा कर यह कहकर लौटा दिया जाता है कि बाद में आइए। इस व्यवहार से उन्हें न केवल मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है बल्कि आर्थिक कठिनाइयों से भी जूझना पड़ रहा है।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी बताया कि ड्यूटी दिलाने के लिए कार्यालय में कुछ दलाल सक्रिय हैं, जो होमगार्ड कर्मियों से कमीशन की मांग करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वीणा देवी यह राशि देने में असमर्थ हैं, जिस वजह से उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
वीणा देवी ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुकी हैं और डिप्रेशन जैसी स्थिति में पहुंच गई हैं। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेने, निष्पक्ष जांच कराने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस महानिदेशक, गृह मंत्रालय तथा मुख्यमंत्री झारखंड को भी भेजी है।