Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक अजीबोगरीब आरोप लगाते हुए कहा है कि हूल क्रांति के ऐतिहासिक समय में BJP ने अंग्रेजों का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अंग्रेजों के साथ मिलकर आदिवासी समुदाय को गुमराह करने का काम किया था। मंत्री इरफान अंसारी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह बात कही है।

आदिवासियों के अस्तित्व को मिटाने की साजिश
मंत्री इरफान अंसारी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि BJP ने कई तरह की साजिशें रचकर आदिवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास किया। उन्होंने वर्तमान में हूल दिवस पर आदिवासी मुद्दों को लेकर BJP द्वारा जताई जा रही चिंता को “नकली” करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सब BJP का केवल दिखावा है, जबकि हकीकत में उन्होंने हमेशा आदिवासियों के हितों के विपरीत काम किया है।
हूल दिवस के महत्व को समझने की अपील
मंत्री इरफान अंसारी ने सभी लोगों से हूल दिवस के विशेष महत्व और इसके पीछे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को गहराई से समझने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह जानना महत्वपूर्ण है कि हूल क्रांति कितना महत्वपूर्ण था और किन परिस्थितियों में यह आंदोलन शुरू हुआ था। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ राजनीतिक दल आज के दौर में केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासियों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, जबकि उनका इतिहास आदिवासियों के विरोध में रहा है। इरफान अंसारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब झारखंड में आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दे राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील बने हुए हैं।
Read also : रांची रेलवे स्टेशन पर RPF का विशेष सघन जांच अभियान, सुरक्षा के लिए उठाए गए कड़े कदम