सेंट्रल डेस्क : वर्ष 2015 की भारतीय प्रशासनिक सेवा की टॉपर रहीं टीना डाबी ने शुक्रवार को अपने पति और साथी आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस जोड़े की मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी जब उन्हें आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया था।
पिछले साल 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी
2016 राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी आखिरी बार जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थीं। 14 जुलाई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह काम से छुट्टी ले रही हैं। वह पहले राजस्थान सरकार में वित्त (कर) के संयुक्त सचिव के रूप में जयपुर में तैनात थीं। 2015 में टीना डाबी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली दलित समुदाय की पहली प्रतिभागी थीं।
READ ALSO : जानें प्रवर्तन निदेशालय में हुए बड़े बदलाव का क्या है बिहार कनेक्शन
नहीं चली थी पहली शादी, तलाक के बाद IAS प्रदीप गवांडे से रचाया विवाह
टीना की पहली शादी बैचमेट अतहर आमिर खान के साथ हुई थी। उस शादी में कई राजनेता भी शामिल हुए थे। बाद में उन्होंने अतहर से तलाक ले लिया और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से शादी कर ली। दोनों बीआर अंबेडकर की तस्वीर के सामने परिणय सूत्र में बंधे थे।2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। उन्होंने औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने 2013 में यूपीएससी क्लियर किया और अब राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।