Home » पाकिस्तान मैत्रीपूर्ण संबंध रखता तो IMF से अधिक तो हम दे देते : राजनाथ सिंह

पाकिस्तान मैत्रीपूर्ण संबंध रखता तो IMF से अधिक तो हम दे देते : राजनाथ सिंह

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के बार-बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लिए जा रहे कर्ज को देखते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखता, तो आईएमएफ से भी बड़ा पैकेज भारत दे देता।

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिला स्थित गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014-15 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लिए जिस विकास पैकेज की घोषणा की थी, वो अब 90 हजार करोड़ हो गया है। यह राशि पाकिस्तान द्वारा आईएमएफ से मांगी गई राशि से कहीं ज्यादा है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को दोहराते हुए राजनाथ ने कहा कि हम दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदल सकते हैं। मैंने कहा- मेरे पाकिस्तानी दोस्तों, हमारे बीच तनाव क्यों है, हम पड़ोसी हैं। अगर हमारे बीच अच्छे संबंध होते, तो आईएमएफ से अधिक हम दे देते।

इस चुनावी सभा में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि वे अपनी धरती पर आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने के लिए दूसरे देशों से धन मांगते हैं। जब घाटी में इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत बहाल करने का वाजपेयी जी का सपना साकार होगा, तो कश्मीर फिर से स्वर्ग बन जाएगा।

आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी आतंकवाद की जांच की गई, हमें पाकिस्तान की संलिप्तता ही मिली। उन्हें आतंकी शिविर बंद करने चाहिए। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान हताश है। वे नहीं चाहते कि यहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो, लेकिन भारत इतना मजबूत है कि पाकिस्तान से उसकी धरती पर मुकाबला कर सकता है।

BJP के चुनावी घोषणापत्र को दोहराते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आपको आश्वासन देता हूं कि अगर बीजेपी उम्मीदवार फकीर मोहम्मद खान जीतते हैं, तो गुरेज से और अधिक लोगों को भारतीय सेना में भर्ती किया जाएगा। अब क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। सड़कें बेहतर हो गई हैं, इंटरनेट टावर लगे हैं।

रक्षा मंत्री के तौर पर मैं आश्वासन देता हूं कि संबंधित मंत्री को मैं इस मुद्दे पर चर्चा के लिए यहां लाऊंगा। बता दें कि गुरेज की सबसे बड़ी मांग राजदान दर्रे के माध्यम से एक सुरंग का निर्माण होना है, जिससे देश के बाकी हिस्सों से सभी मौसम में संपर्क करना आसान हो जाएगा।

Related Articles