Home » आईजीआई एयरपोर्ट लगातार सातवें साल बना एशिया-प्रशांत का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

आईजीआई एयरपोर्ट लगातार सातवें साल बना एशिया-प्रशांत का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट

एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवार्ड 2024 से सम्मानित

by Anurag Ranjan
आईजीआई एयरपोर्ट लगातार सातवें साल बना एशिया-प्रशांत का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) एयरपोर्ट एक्सपीरियंस अवार्ड 2024 जीत लिया है। यह पुरस्कार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 40 मिलियन से अधिक यात्रियों वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में दिया गया है।आईजीआई एयरपोर्ट के ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लगातार सातवें वर्ष मिला है।

एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा दिए जाने वाले ये पुरस्कार वैश्विक स्तर पर बेहतर यात्री अनुभव के लिए मानक माने जाते हैं। पुरस्कार समारोह सितंबर 2025 मेंएएसक्यू अवार्ड 2024 का समारोह 10 सितंबर 2025 को चीन के ग्वांगज़ौ में होगा। यह एसीआई वर्ल्ड के वार्षिक कस्टमर एक्सपीरियंस समिट का हिस्सा होगा, जो 8 से 11 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। डायल के सीईओ विदेह कुमार जायपुरियार ने कहा कि यह पुरस्कार आईजीआई एयरपोर्ट की बेहतर यात्री सेवा और विश्वस्तरीय सुविधाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एसीआई वर्ल्ड के डायरेक्टर जनरल जस्टिन एरबैकी ने भी दिल्ली एयरपोर्ट को इस उपलब्धि पर बधाई दी। दिल्ली एयरपोर्ट ने हाल के वर्षों में 100 मिलियन यात्रियों के आंकड़े को पार किया है और इसे विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल किया गया है।

Read Also: गाजीपुर बॉर्डर पर जाम: नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवक की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

Related Articles