पटना: IGNOU इंदिरा गांधी नेशनल ओपनयूनिवर्सिटी (इग्नू) से भी अब एमएससी ऑफ बॉयोकेमेस्ट्री(एमएससी बीसीएच) व एमएससी इन एनालिटिकल केमिस्ट्री कोर्स कर सकते हैं। अबतक ये कोर्स सिर्फ रेगुलर यूनिवर्सिटी में ही मिलते थे। वहीं दो अन्य एमएससी इन जूलॉजी(एमएसजेडओओ), एमएससी इन केमिस्ट्री कोर्स भी नया लाॅन्च किया गया है। इस प्रकार इग्नू के द्वारा कुल चार नए कोर्स लाॅन्च किए गए हैं। ये सभी कोर्स इग्नू के द्वारा सत्र 2023 में पहली बार शुरू किए जा रहे हैं। स्कूल ऑफ साइंसेज की ओर से इन कोर्सों को शुरू किया गया है। विदित हाे कि हाल के दिनाें में IGNOU ने कई काेर्स लांच किए हैं ताकि अधिक से अधिक छात्र उसके यहां दाखिला लें।
IGNOU में इसी सत्र से नामांकन:
जनवरी सत्र के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसी सत्र के दौरान छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं। कोर्स ऑफलाइन ही चलेंगे। क्लास 60 प्रतिशत ऑफ लाइन और 40 प्रतिशत ऑनलाइन चलेंगे। कोर्स में सीटों की संख्या निर्धारित नहीं है। इलिजिब्लिटी, फीस आदि के लिए वेबसाइट पर छात्र विस्तृत जानकारी ले सकते हैं। नामांकन के लिए IGNOU के वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया गया है।
IGNOU में साइंस विषयों की पढ़ाई को बढ़ावा:
IGNOU में अब तक आर्ट्स की ही पढ़ाई अधिक होती थी। लेकिन अब साइंस के विषयों की पढ़ाई को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभी भी स्नातक में सिर्फ बॉयोकेमिस्ट्री कोर्स ही शुरू किया गया है। इसी तरह स्नातकोत्तर में भी कम ही विषयों की पढ़ाई विज्ञान में हो रही थी। पहले इनवायरमेंट साइंस, फूड एंड सेफ्टी मैनेजमेंट व एमएससी इन जियोग्राफिक्स की पढ़ाई शुरू हुई। इसके बाद जियो इंफॉर्मेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स और फिर एमएससी इन फिजिक्स शुरू किया गया था।
READ ALSO : Teacher Transfer: जिले के प्रारंभिक विद्यालयाें के 702 व हाईस्कूल के 50 शिक्षकों का होगा ट्रांसफर