NEW DELHI: दिल्ली पुलिस की फॉरेनर्स सेल (उत्तर-पश्चिम जिला) ने शालीमार बाग इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच ट्रांसजेंडर, एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सुहान खान भी शामिल है, जिसे पहले 15 मई को भारत से डिपोर्ट किया गया था। लेकिन वह दोबारा अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गया। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था। इसका इस्तेमाल ये लोग बांग्लादेश में अपने परिजनों से संपर्क के लिए करते थे।
30 जून को शालीमार बाग में दिल्ली पुलिस ने सड़क, गली और ट्रैफिक चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया था। जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर सातों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वे सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे, जो फॉरेनर्स एक्ट-1946 का उल्लंघन है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शाजिब उर्फ रुपोशी (31), मुनमुन (41), फैसल उर्फ जुनकी (19), सुहान खान (30), फरीदा खातून (40), महिवा तशलीमा (50) और कुर्बान अली (26) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इन सभी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया में जुटी है।