Home » RANCHI NEWS : रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘जानलेवा कफ सिरप’ रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी

RANCHI NEWS : रांची में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ‘जानलेवा कफ सिरप’ रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी

by Vivek Sharma
कफ सिरप
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : जानलेवा कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े एक बड़े रैकेट पर ईडी ने शुक्रवार सुबह एक साथ देशभर के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। कार्रवाई सुबह करीब सात बजे शुरू हुई, जिसमें झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात के कई प्रमुख स्थान शामिल हैं। रांची में शैली ट्रेडर्स पर विशेष फोकस है। ईडी की टीम झारखंड के व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और आवास पर भी छापेमारी कर रही है। वहीं जांच एजेंसी ने व्यापारियों के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को भी रेड की सूची में शामिल किया है।
इसके साथ ही यूपी के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर और गुजरात के अहमदाबाद में भी टीमों ने दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। ईडी इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, कौन लोग जुड़े हैं, पैसा कैसे घूम रहा था। इसके अलावा खतरनाक कफ सिरप की सप्लाई चेन कहां तक फैली थी।

Related Articles