चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सोंगरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है। हालांकि वन कर्मियों को देख चालक और लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5-6 लाख बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर सक्रिय हुआ वन विभाग
पोड़ाहाट वन क्षेत्र के सोंगरा वन क्षेत्र अधिकारी (रेंजर) तरुण कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि पोड़ाहाट वन क्षेत्र के बंदगांव थाना क्षेत्र में अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है। रेंजर ने गुरुवार शाम एक टीम का गठन कर रवाना कर दिया। मध्य वन विभाग के टीम जब बंदगांव प्रखंड के सिंदरी बेड़ा पंचायत के दूदूर गांव के समीप जंगल में पहुंची तो देखा कि एक 14 चक्का ट्रक में साल का बोटा गाड़ी में कुछ लोग लाद कर लौट रहे थे।
टीम को देख भागे तस्कर
वन विभाग टीम की नजर पड़ी तो ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। वन विभाग की टीम ने तीन-चार किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन ट्रक चालक, खलासी और लकड़ी माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मामला
वन विभाग ने जांच पड़ताल कि तो 55-60 पीस साल की लकड़ी का बोटा बरामद किया। बाद में वन विभाग की टीम लकड़ी सहित ट्रक को जब्त कर चक्रधरपुर ले आई। जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 5-6 लाख रुपए आंकी गई। वन विभाग में अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
वन विभाग की टीम में ये थे शामिल
वन विभाग की टीम में वनरक्षी लखन लाल सिंकू, ब्रिवेश्वर देवगन, ज्ञान सिंह भूमिज, सतीश चंदू देवगन सहित वनकर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल थे।
जब्त ट्रक के मालिक का पता लगा रहा वन विभाग
सोंगरा रेंजर तरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस अवैध साल की लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया है वह ट्रक का नंबर जेएच02बी के 8275 है। जो हजारीबाग के किसी असद आलम के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। लेकिन इसकी जांच की जा रही है। अब ट्रक का चेसिस नंबर देख कर ट्रक का सही मालिक का पता लगाया जा रहा है।
Read Alco: RANCHI RAIL NEWS: आरपीएफ हटिया ने कर दिया ऐसा काम, दो यात्रियों को मिल गया…

