Home » Dhanbad News : धनबाद में बालू से लदा अवैध ट्रक जब्त, पूर्वी टुंडी में छापेमारी, FIR दर्ज

Dhanbad News : धनबाद में बालू से लदा अवैध ट्रक जब्त, पूर्वी टुंडी में छापेमारी, FIR दर्ज

Jharkhand News : धनबाद जिले में अवैध बालू तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन सघन छापेमारी अभियान चला रहा है। जिसमें ट्रकों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई भी शामिल है।

by Rakesh Pandey
jharkhand News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: अवैध खनन और बालू तस्करी के खिलाफ धनबाद जिला प्रशासन ने सख्त अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार दोपहर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में बिना चालान दौड़ रहे एक बालू लदे ट्रक को जब्त कर एफआईआर दर्ज की गई। यह कार्रवाई उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत हुई।

बिना कागजात दौड़ रहा था ट्रक, मौके पर ही जब्ती

करीब 12:45 बजे संयुक्त टीम ने पूर्वी टुंडी से गोविंदपुर की ओर जा रहे ट्रक (UP-78 AT-5166) को रोका। जांच में पाया गया कि चालक के पास कोई वैध चालान या परिवहन दस्तावेज नहीं था और ट्रक में अवैध रूप से बालू लोड किया गया था। इसके बाद ट्रक को पूर्वी टुंडी थाना में जब्त कर लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

Dhanbad News : संयुक्त छापेमारी दल में कई अधिकारी शामिल

इस संयुक्त छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव और सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे।

Dhanbad News : खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की सख्ती

धनबाद जिले में लगातार बढ़ रही अवैध बालू तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सघन छापेमारी अभियान चला रहा है। बगैर वैध दस्तावेज बालू का परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसमें ट्रकों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई भी शामिल है।

Read Also- Jharkhand News : पैनम कोल माइंस के अवैध खनन मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, अगली तारीख 10 जुलाई

Related Articles