52
राउरकेला: राउरकेला के मुख्य मार्ग में बिसरा रोड पर ज्वैलरी शोरूम ब्लूस्टोन का रविवार को श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य मार्ग से गणमान्य लोग मौजूद थे. मंत्री ने उद्घाटन के बाद शोरूम में भ्रमण कर सभी उत्पादों को देखा और शोरूम संचालकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रमोद शर्मा, पूर्व पार्षद अफरोज अहमद, मंत्री के बिजली विभाग के प्रतिनिधि विश्वजीत डे, मो.खालिद अजीज, पिंकु जायसवाल, नेयाजुल हसन, पप्पू जायसवाल, मो.शमशेर विकास शुक्ला मौजूद थे.