Home » आयकर विभाग में 12 हजार पदों पर होगी बहाली, जानिए सीबीडीटी प्रमुख क्या बोले

आयकर विभाग में 12 हजार पदों पर होगी बहाली, जानिए सीबीडीटी प्रमुख क्या बोले

by The Photon News Desk
Income Tax Department Jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली। Income Tax Department Jobs : आयकर विभाग में जल्द ही बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है। ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो तैयार रहें। जल्द ही आपको यह मौका मिलने जा रहा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि आयकर विभाग में 10 से 12 हजार तक कर्मचारियों की कमी है।

Income Tax Department Jobs

ये पद मुख्य रूप से ग्रुप-सी श्रेणी के हैं। इन खाली पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही नियुक्ति होने वाली है। वर्तमान में विभाग में कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 55,000 है।

Income Tax Department Jobs : करदाताओं को एक लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है

सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि अंतरिम बजट में 25,000 रुपये तक की बकाया कर मांग को वापस लेने की घोषणा की गई है। इसके तहत करदाताओं को एक लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है। इससे उन करदाताओं को लाभ होगा जिन्हें निर्धारित अवधि में एक साल से अधिक के लिए कर मांग को लेकर नोटिस मिले हैं। इसके तहत हम प्रति करदाता एक लाख रुपये तक की सीमा रखने का प्रयास करेंगे।

Income Tax Department Jobs : 8.5 करोड़ रिटर्न किए गए हैं दाखिला

प्रत्यक्ष कर (आयकर और कंपनी कर) संग्रह के बारे में सीबीडीटी प्रमुख नितिन गुप्ता ने कहा कि 31 जनवरी तक रिफंड वापसी के बाद 14.46 लाख करोड़ रुपए आए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। अगर रिटर्न की बात की जाए, तो कुल मिला कर 8.5 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जिसमें से लगभग 8.2 करोड़ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए है।

READ ALSO : 18 फरवरी को यूएई के अबु धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन…..

Related Articles