Home » IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत व नेपाल के बीच मैच आज, 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

IND vs NEP Asia Cup 2023: भारत व नेपाल के बीच मैच आज, 60 प्रतिशत बारिश की संभावना

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलंबो : भारत व पाकिस्तान के मैच की तरह भारत और नेपाल मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है । कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस ग्रुप-ए मैच भारत के लिए करो या मरो वाला है। उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक अंक से संतोष करना पड़ना था।

कैंडी में बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी नहीं हो पाई थी। मैच को रद्द घोषित किया गया था। इस कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। पाकिस्तान की टीम दो मैच में तीन अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच गई। हालांकि अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द होता भी है तो टीम इंडिया सुपर -4 में पहुंच जाएगा।

जानिए क्या है मौसम का पूर्वानुमान:

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो पल्लेकल में सोमवार की सुबह बारिश की लगभग 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में प्रशंसकों को गीले आउटफील्ड दिख सकते हैं। हालांकि, टॉस के समय (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) बारिश की संभावना 22 फीसदी है और शाम छह बजे तक भी यही स्थिति रहेगी। खेल के दूसरे भाग में बारिश की संभावना 66 फीसदी हो जाएगी। ऐसे में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान मैच की तरह आधा मुकाबला ही देखने को मिल सकता है।

भारत के लिए क्या हैं सुपर-4 में पहुंचने के समीकरण:

अगर भारत के सुपर-4 में पहुंचने की संभावनाओं पर बात करें तो नेपाल के खिलाफ भारत का मैच करो या मरो वाला हो गया है। नेपाल से जीतने पर टीम सुपर-4 में जाएगी। अगर हार जाती है तो नेपाल अगले दौर में पहुंच जाएगा। अगर नेपाल के खिलाफ भी मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो भारत को एक अंक मिल जाएंगे और इससे उसके अंकों की कुल संख्या दो हो जाएगी। टीम इंडिया ऐसे में अगले राउंड में पहुंच जाएगी।

नेपाल को सुपर राउंड मे पहुंचने के लिए हर हाल में मैच जीतना होगा:

अगर नेपाल की बात करें तो उसे अगले राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। उसे चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। अगर मैच रद्द भी होता है तो उसे एक अंक ही मिलेंगे और वह दो मैच में कुल एक अंक के साथ बाहर हो जाएगा।

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

नेपाल:

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद।

READ ALSO : वर्ल्ड कप-2023 के लिए आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसको मिलेगा खेलने का मौका

कोलंबो से शिफ्ट होंगे मैच:

एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं, जिसे देखते हुए श्रीलंका के कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच होने हैं। विदित हो कि एशिया कप में सुपर-4 स्टेज 6 सितंबर से शुरू होगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा, वहीं बाकी मुकाबले कोलंबो में होगा।

Related Articles