Home » भारत 2036 ओलंपिक की दावेदारी करेगा पेश, राष्ट्रपति ने कहा इससे देश में स्पोर्ट कल्चर तेजी से बढ़ेगा

भारत 2036 ओलंपिक की दावेदारी करेगा पेश, राष्ट्रपति ने कहा इससे देश में स्पोर्ट कल्चर तेजी से बढ़ेगा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली:  India Olympic 2036 :  भारत 2036 के ओलंपिक गेम्स को होस्ट करने के लिए दावेदारी की तैयारी कर रहा है। इसकी जानकारी खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी दे चुके हैं। वहीं अब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अगर 2036 के गेम्स भारत में हुए तो देश में स्पोर्ट्स का कल्चर तेजी से बढ़ेगा और नए प्लेयर्स खेलों में एंट्री के लिए इंस्पायर होंगे।

राष्ट्रपति भवन में PTI से बात करते हुए प्रेसिडेंट ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब ओलिंपिक में कबड्डी जैसे खेलों को भी शामिल करना चाहिए। मुर्मू ने कहा, “मुझे स्पोर्ट्स देखना पसंद है, लेकिन इसे देखने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाते। जब भी मौका मिलता है तो मैं इंडियन स्पोर्ट्स ही देखना पसंद करती हूं।

भारत में ओलिंपिक तो होने ही चाहिए। इनके आने से प्लेयर्स स्पोर्ट्स खेलने के लिए इंस्पायर होंगे।” मालूम हाे कि भारत ने अभी तक कभी भी ओलंपिक हाेस्ट नहीं की है। लेकिन एनडीए सरकार इस प्रयास में है कि देश काे 2036 में हाेने वाले ओलंपिक की मेजबानी मिल जाए।

India Olympic 2036 : इस लिए 2036 की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत

भारत के 2036 ओलंपिक गेम के मेजबानी के लिए दावेदारी करने की मुख्य वजह है इससे पहले 2028 व 2032 में हाेने वाले इस गेम के मजबान देश का नाम तय हाेना है।

2028 के ओलिंपिक गेम्स अमेरिका और 2032 के ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। जबकि 2036 गेम्स की मेजबानी तय नहीं है, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी 2026 या 2027 तक मेजबानी को लेकर फैसला लेगा। मिली जानकारी के अनुसार भारत के साथ ही सऊदी अरब, पोलैंड, इंडोनेशिया, मेक्सिको और कतर जैसे देश भी मेजबानी पाने के कतार में हैं। ऐसे में भारत काे इसके लिए मजबूती के साथ अपना दावा पेश करना हाेगा।

India Olympic 2036 : ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन बेहतर नहीं:

अगर ओलंपिक की बात करें ताे इसमें भारत का प्रदर्शन कभी भी बहुत बेहतर नहीं रहा है। पेरिस में ओलंपिक गेम्स की बात करें ताे भारत इसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल जीतकर 71वें नंबर पर रहा था। देश को इकलौता सिल्वर जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दिलाया था। बाकि 5 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग, रेसलिंग और हॉकी में आए। ऐसे में भारत इसकी मेजबानी हासिल कर खेल में यहां के प्रतिभा का औरर निखारना चाह रहा है।

ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका टॉप और चीन दूसरे नंबर पर रहा था। दोनों ने ही 40-40 गोल्ड जीते थे, अमेरिका ने कुल 125 मेडल जीत कर टॉप किया था, जबकि चीन ने 91 मेडल जीते थे। जापान तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे और मेजबान फ्रांस पांचवें नंबर पर रहा था।

Related Articles