सेंट्रल डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब देना शुरू कर दिया है। गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के खिलाफ ‘कंट्रोल्ड, लेकिन निर्णायक’ सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की। भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि उसकी कार्रवाई संतुलित होगी, लेकिन यदि पाकिस्तान उकसाता है, तो ‘जैसे को तैसा’ जवाब दिया जाएगा।
इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और पेशावर पर भारतीय जवाबी कार्रवाई
भारत ने सिर्फ सीमा पर जवाबी कार्रवाई नहीं की, बल्कि पाकिस्तान के प्रमुख शहरों—इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर और पेशावर—में भी सटीक जवाब दिया। यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान के उकसावे की सीधी प्रतिक्रिया थी, जिसमें पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।
ऑपरेशन सिंदूर : भारत का निर्णायक जवाब, पाकिस्तान की गोलाबारी जारी
पाकिस्तान की ओर से उरी, नौशेरा, कुपवाड़ा और अखनूर जैसे सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की गई। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत आक्रामक रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के लॉन्च पैड्स और सैन्य चौकियों पर सटीक हमले किए। यह ऑपरेशन रात भर जारी रहा, जिसमें भारतीय वायुसेना और थलसेना दोनों ने हिस्सा लिया।
एस-400 और आकाश जैसे एडवांस सिस्टम से भारत ने गिराए 45 से अधिक ड्रोन
भारतीय सशस्त्र बलों ने एयर डिफेंस ऑपरेशन में असाधारण दक्षता दिखाई। अकेले आर्मी एयर डिफेंस के ‘आकाश’ सिस्टम ने पाकिस्तान के लगभग 45 ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया। इसके अलावा, एल-70 गन, Zu-23mm, शिल्का और अत्याधुनिक काउंटर-UAS सिस्टम का प्रयोग कर भारत ने पाकिस्तान के स्वार्म ड्रोन हमलों को विफल कर दिया।
राजस्थान में हाई अलर्ट, सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
राजस्थान में सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं और उन्हें अपने-अपने मुख्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। विशेषकर सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू दौरे का एलान किया, पाकिस्तानी हमले को बताया असफल
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि वे जम्मू पहुंच रहे हैं, ताकि पाकिस्तानी हमलों की स्थिति का जायजा ले सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में हालात नियंत्रण में हैं।
9 मई : पाकिस्तान के लिए फिर से काला दिवस?
पाकिस्तान में एक बार फिर आंतरिक तनाव की स्थिति बन रही है। इमरान खान की संभावित रिहाई को लेकर प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार और फौज को आशंका है कि कहीं फिर से ‘9 मई का काला दिवस’ ना दोहराया जाए। पिछली बार इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान को भारी आर्थिक और सैन्य नुकसान उठाना पड़ा था।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा बयान – भारत-पाकिस्तान संघर्ष ‘हमारा मामला नहीं’
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह संघर्ष ‘मूल रूप से हमारा मामला नहीं है’ और अमेरिका इसे नियंत्रित नहीं कर सकता। उन्होंने यह बयान एक टेलीविजन साक्षात्कार में दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों पक्षों से तनाव कम करने का आग्रह करेगा, लेकिन सीधे हस्तक्षेप नहीं करेगा।
वेंस ने यह भी कहा, ‘हम इन देशों को नियंत्रित नहीं कर सकते। मूल रूप से, भारत की पाकिस्तान के साथ अपनी समस्याएं हैं, और पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया है। हम इन लोगों से थोड़ा तनाव कम करने का आग्रह कर सकते हैं, लेकिन हम एक ऐसे युद्ध के बीच में शामिल नहीं होने जा रहे हैं, जो मूल रूप से हमारा मामला नहीं है और जिसका अमेरिका की नियंत्रण क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है’। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि यह संघर्ष व्यापक क्षेत्रीय युद्ध या परमाणु संघर्ष में नहीं बदलेगा।
Read Also- India Pakistan War Update: अगर गिरे परमाणु बम: कदम-दर-कदम गाइड जान बचाने के लिए

 
														
