Home » आज अफ्रीका से भीड़ेगा भारत, जो टीम जीतेंगी वह प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर रहेगी

आज अफ्रीका से भीड़ेगा भारत, जो टीम जीतेंगी वह प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर रहेगी

by Rakesh Pandey
आज अफ्रीका से भीड़ेगा भारत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: वनडे विश्व कप 2023 में भारत का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में प्वाइंट टेबल पर नंबर 1  बनने की जंग होगी।
वैसे अभी भारत प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है लेकिन अगर वह आज भारत को हरा देता है तो वह प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा।

इस लिहाज़ से यह एक अहम मुकाबले के साथी ही इस विश्वकप के दो सबसे मजबूत टीमों के बीच भी मुकाबला है। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी। हालांकि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन दोनों के बीच जंग खुद को सबसे बेहतर टीम साबित करने की होगी।

आज अफ्रीका से भीड़ेगा भारत

विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं। अफ्रीकी टीम को तीन में जीत मिली है। उसने 1992, 1999 और 2011 में भारत को हराया है। जबकि भारत ने अफ्रीका को 2015 और 2019 विश्वकप में हराया है। अब देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम जीतती है

आज अफ्रीका से भीड़ेगा भारत

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
विश्व कप में अब तक दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं। अफ्रीकी टीम को तीन जीत मिली है। उसने 1992, 1999 और 2011 में जीत हासिल की है। दूसरी ओर, भारत को जीत मिली है। टीम इंडिया ने उसे 2015 और 2019 में हराया है। वनडे में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 90 मैच हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 50 जीते हैं। भारत को 37 मैचों में जीत मिली है। तीन मुकाबलों में नतीजा नहीं आया।

दोपहर 2 बजे से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच शुरू होगा
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

READ ALSO : आज भारत व जापान में होगी खिताबी भिड़ंत, कांस्य पदक के लिए खेलेंगे चीन और कोरिया

Related Articles