प्रयागराज: प्रयागराज का महाकुंभ केवल लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र नहीं है, बल्कि यह देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं, सेलिब्रिटीज और अन्य धनी व्यक्तियों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। महाकुंभ के इस विशाल आयोजन में सिर्फ पैदल आने वाले श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि अब प्राइवेट जेट और चार्टर्ड फ्लाइट्स से आने वालों की भी भारी संख्या देखी जा रही है।
चार्टर्ड फ्लाइट्स का अभूतपूर्व आंकड़ा
प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान अब तक 650 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाकुंभ के दौरान यह एयरपोर्ट इतना व्यस्त हो गया है कि चार्टर्ड प्लेन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि एक दिन में उतने चार्टर्ड और प्राइवेट जेट्स आ रहे हैं, जितने आम दिनों में पूरे महीने में नहीं आते। एयरपोर्ट पर गाड़ियों की पार्किंग की तरह ही इन फ्लाइट्स के लिए भी जगह कम पड़ने लगी है।
11 फरवरी को रिकॉर्ड लैंडिंग
11 फरवरी 2025 को प्रयागराज एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट्स की लैंडिंग हुई, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। इस दिन महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग चार्टर्ड प्लेन में सवार होकर पहुंचे। इसके बाद से, 8 फरवरी 2025 के बाद से हर दिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स का आगमन हो रहा है।
महाकुंभ में आने वाले प्रमुख लोग
महाकुंभ के इस आयोजन में केवल आम श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि देश विदेश से अनेक उद्योगपति, राजनेता, फिल्म और मनोरंजन जगत के लोग, विदेशी राजनयिक और अन्य प्रभावशाली शख्सियतें भी भाग ले रही हैं। ये सभी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्राइवेट जेट्स और चार्टर्ड फ्लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पारंपरिक उड़ानों का भी योगदान
चार्टर्ड फ्लाइट्स के अलावा, एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइन्स की नियमित उड़ानों की भी भारी संख्या है। इस समय इन कंपनियों की हफ्तेभर में लगभग 300 फ्लाइट्स प्रयागराज एयरपोर्ट पर आ रही हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि महाकुंभ की महिमा और इसकी आस्था का केंद्र होने के नाते यह एयरपोर्ट अब देश के प्रमुख हवाई अड्डों में शामिल हो चुका है।
50 करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 14 फरवरी तक 50 करोड़ को पार कर चुकी थी। इसमें उन सभी यात्रियों का योगदान है, जो ट्रेन, सड़क या हवाई मार्ग से प्रयागराज पहुंचे हैं। सभी प्रकार की यात्रा के माध्यमों से प्रयागराज पहुंचने वालों की संख्या ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
एयरपोर्ट पर व्यस्तता का नया रिकॉर्ड
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, महाकुंभ के दौरान जितने यात्री एक दिन में प्रयागराज एयरपोर्ट पर आ रहे हैं, उतने यात्री आम दिनों में एक महीने में भी नहीं आते। इस हिसाब से, प्रयागराज एयरपोर्ट वर्तमान में देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक बन गया है।