Home » Jamshedpur News : 31 जनवरी से जमशेदपुर-कोलकाता और 28 फरवरी से जमशेदपुर-भुवनेश्वर की INDIAone एयर सेवा होने के कगार पर

Jamshedpur News : 31 जनवरी से जमशेदपुर-कोलकाता और 28 फरवरी से जमशेदपुर-भुवनेश्वर की INDIAone एयर सेवा होने के कगार पर

खत्म हो रही है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की वैधता

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Airport, INDIAone Air, RCS Scheme, Sonari Airport, Tata Steel
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के बीच हवाई सेवा संचालित करने वाली INDIAone Air ने अपनी सेवाएं बंद करने का संकेत दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर बताया है कि केंद्र सरकार की RCS (Regional Connectivity Scheme) की वैधता समाप्त होने वाली है। यदि समय रहते इसका विस्तार नहीं हुआ तो 31 जनवरी से जमशेदपुर-कोलकाता और 28 फरवरी से जमशेदपुर-भुवनेश्वर की उड़ानें बंद कर दी जाएंगी।

कंपनी के अनुसार, RCS स्कीम समाप्त होने के साथ ही सोनारी एयरपोर्ट पर टाटा कंपनी द्वारा दी जा रही आर्थिक रियायतों का करार भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में उड़ानों को जारी रखना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं रहेगा।

इस मुद्दे पर टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी. नरेंद्रन से कंपनी की तरफ से आग्रह किया गया है कि जमशेदपुर की हवाई कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए टाटा कंपनी INDIAone Air को दी जा रही रियायतों को आगे भी जारी रखे। साथ ही, जब तक धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक सोनारी एयरपोर्ट के मौजूदा रनवे के विस्तार की मांग भी रखी, ताकि एटीआर विमान संचालन फिर से शुरू हो सके।

इस पर टाटा स्टील एमडी टी. वी. नरेंद्रन ने आश्वासन दिया कि यदि केंद्र सरकार जमशेदपुर के लिए RCS स्कीम का विस्तार करती है, तो टाटा कंपनी लैंडिंग चार्ज, पार्किंग चार्ज और टर्मिनल मैनेजमेंट से जुड़े खर्च पहले की तरह वहन करती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सोनारी एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर तकनीकी प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Read Also: Ranchi News: SIR के चलते नहीं टलेगा निकाय चुनाव, मार्च से पहले मतदान कराने को ठीक कराई जा रही मतपेटिकाएं

Related Articles

Leave a Comment