Chhatisgarh News : पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मार ली है। इंस्पेक्टर पीएचक्यू की सुरक्षा में लगी बटालियन में थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। खुद को गोली मारने वाले इंस्पेक्टर का नाम अनिल सिंह गहरवाल है। मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर ने बैरक में खुद की सर्विस रिवाल्वर से ही गोली मारी है। घटना के बाद से पुलिस कैम्प में हड़कंप है।

घटना स्थल पर मौजूद हैं एसएसपी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनिल सिंह CAF की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर थे। नया रायपुर स्थित पीएचक्यू के गेट नं-3 में उनकी तैनाती थी। वे PHQ सुरक्षा में लगी 22 बटालियन में पदस्थ थे। जवान ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया ? इसकी जानकारी सामने नहीं आ सक है। गोली की आवाज सुनते ही दूसरे कमरों से निकलकर जवान मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। रायपुर पुलिस एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद है । नया रायपुर CSP करण उइके समेत राखी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।