नई दिल्ली/रांची : देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे वरिष्ठ IPS अधिकारियों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं। झारखंड कैडर के एक IPS अधिकारी से दिनदहाड़े 95 हजार रुपये नकद और एक लैपटॉप की लूट की गई है। घटना दिल्ली के बुराड़ी फ्लाइओवर के पास हुई, जहां कथित रूप से ‘ठक-ठक गिरोह’ ने उन्हें चकमा देकर यह वारदात की।
कैसे हुई लूट की वारदात?
पीड़ित अधिकारी वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। वे अपने ड्राइवर के साथ एक निजी वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे। तभी बुराड़ी फ्लाइओवर पर एक बाइक सवार ने उन्हें रुकने का इशारा किया और कहा कि उनकी कार से तेल लीक हो रहा है। जैसे ही अधिकारी कार से उतरकर जांच करने लगे, उसी वक्त दो और बाइक सवार वहां पहुंचे। उनमें से एक ने चुपके से कार का दरवाजा खोला और अंदर रखा ब्रीफकेस लेकर फरार हो गया, जिसमें 95,000 रुपए नकद और एक लैपटॉप था।
सादी वर्दी में थे अधिकारी, हमला कर धक्का भी दिया गया
अधिकारी ने विरोध किया तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे उन्हें हल्की चोटें भी आईं। हैरानी की बात यह रही कि करीब 10 मिनट बाद लुटेरे वापस लौटे और बैग को कार के सामने डिवाइडर पर छोड़कर भाग गए। हालांकि कैश गायब था, लेकिन लैपटॉप बरामद हो गया।
इलाज के बाद दर्ज हुई FIR
पीड़ित अधिकारी ने पास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और अगले दिन थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और ठक-ठक गिरोह के सक्रिय सदस्यों की तलाश जारी है।
क्या है ‘ठक-ठक’ गिरोह?
दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय यह गिरोह वाहन चालकों को भ्रम में डालकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। जैसे- “पंक्चर है”, “ऑयल लीक हो रहा है”, “कुछ गिर गया” — कहकर वाहन रुकवाते हैं और मौका पाकर कार से कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल
राजधानी में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब एक प्रशिक्षित वरिष्ठ अधिकारी को भी लूट लिया जा सकता है, तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना की जा सकती है।
Read Also– Jamshedpur Firing : जमशेदपुर में युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा