Home » TVS ने भारतीय बाजार में उतारे iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट

TVS ने भारतीय बाजार में उतारे iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट

by The Photon News Desk
iQube Scooter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube Scooter को लांच किया है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सूची में एक नया नाम जुड़ गया है। स्कूटर के इस वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स उपलब्ध होंगे और इसकी कीमत क्या होगी, आइए इसके बारे में जानते हैं…

टीवीएस ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच नए वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। इनमें 2.2 kWh iQube, 3.4 kwh, 3.4 iQube ST, 5.1 kWh का iQube ST भी उपलब्ध है।

TVS iQube Scooter 2.2 kWh

टीवीएस आइक्यूब 2.2 के वेरिएंट में कंपनी द्वारा 5 इंच टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर से केवल 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इसमें व्हीकल क्रैश और Toe alert टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, 30 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 75 Km/h की टॉप स्पीड के साथ 950 वाट का चार्जर भी उपलब्ध है।

iQube ST 3.4 kWh

TVS की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी के ऑप्शंस के साथ आता है। इसके 3.4 kWh वेरिएंट में 7 इंच का फुल कलर टीएफटी टच स्क्रीन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 78 km की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी बैटरी को 0- 80 फीसदी तक करीब 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

iQube ST 5.1 kWh

टीवीएस की इस वेरिएंट में 150 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज की सुविधा मिलती है। इसमें 118 से अधिक कनेक्टिड फीचर्स, वॉइस असिस्टेंट के साथ अलेक्सा स्किल सेट भी है। 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज भी है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे 18 मिनट का समय लगता है।

कीमत

टीवीएस की इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 94999 रुपये है। इसकी 5.1 kWh वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये है। वहीं इसके 3.4 kWh क्षमता से लैस बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 1.55 लाख रुपये तय है।

READ ALSO : टाटा और टेस्ला के बीच समझौता, एलेन मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए सेमीकंडक्टर चिप बनाएगी टाटा

Related Articles