Home » शादी के बंधन में बंधी आमिर खान की लाडली Ira Khan और नुपुर शिखरे, जानें कैसे और कब हुई शादी

शादी के बंधन में बंधी आमिर खान की लाडली Ira Khan और नुपुर शिखरे, जानें कैसे और कब हुई शादी

by The Photon News Desk
Ira Khan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर खुशियों का माहौल छा गया है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान की लाडली बेटी Ira Khan ने अपने दिल के चुने साथी नुपुर शिखरे, के साथ एक नए यात्रा की शुरुआत की है। इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गई है। बता दें कि दोनों ने फैमिली और करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की है।

शादी के बंधन में बंधकर, इस प्यार भरे किस्से ने एक नई शुरुआत की है, जिससे जुड़े मोमेंट्स सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं, जो काफी धूम मचा रहे हैं। आइए, खबर विस्तार से समझते हैं।

Ira Khan : शादी का संरचना और स्टाइल

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी Ira Khan ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ करीबी लोगों के सामने कोर्ट मैरिज में शादी के बंधन में बंध गया है। उनका शादी का दिन छाया रहा खासतर से उनके विशेष परिजनों के बीच। बता दे की दुल्हन बनी आयरा ने अपनी शादी में बेज आउटफिट में ताजगी बिखेरी, जबकि नुपुर ने पहले शॉर्ट्स में और बाद में शेरवानी में सजे संवरे दिखे।

Ira Khan : शादी की पहली झलक

Ira Khan और नुपुर शिखरे की शादी की पहली झलक सामने आ गई है जिसमें वे अपनी रजिस्टर्ड मैरिज को साक्षात्कार करते हुए दिखे गए। इस दौरान, आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ भी दिखी, जो नए जीवन की शुरुआत में उन्हें आशीर्वाद देने शादी में शिरकत किया है।

मुकेश अंबानी का स्वागत

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ इस खास मौके पर पहुंचे हैं और Ira Khan की शादी में शामिल हुए। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को गले लगकर उनका स्वागत कर रहे हैं और शादी में शामिल होने के लिए उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

रॉयल शादी का दिन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Ira Khan और नुपुर शिखरे की रॉयल शादी का आयोजन 8 जनवरी को होगा, जिसमें वे अपने करीबी और दोस्तों के साथ यह खास मोमेंट साझा करेंगे। बता दे में आयरा और नुपुर ने 3 जनवरी को दोपहर में कोर्ट मैरिज किया है। कोर्ट मैरिज के बाद आमिर की बेटी इरा और दामाद नुपूर उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां कयास लगाए गए हैं की दोनों को ग्रैंड वेडिंग होगी।

रिसेप्शन पार्टी की खबरें

शादी के बाद, आमिर खान अपने करीबी दोस्तों को मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी के लिए बुलाएंगे। इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक और बॉलीवुड के अनेक सितारों के शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यह एक यादगार और मनोहर मौका बनेगा।

सगाई से लेकर रिसेप्शन तक का सफर

पिछले साल नवंबर में हुई थी कपल की सगाई, जिसमें आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी शामिल थीं। उनकी इंगेजमेंट से लेकर, शादी तक का सफर एक बहुत रोमांटिक और यादगार राह पर बना रहा है।

नए जीवन की शुरुआत

शादी के बाद, इरा और नुपुर ने मीडिया के सामने आकर एक-दूसरे के साथ पोज भी दिए और अपने नए जीवन की शुरुआत को लेकर समर्पित भावना जताई। बाद में इरा खान की मां रीना दत्ता, सौतेली मां किरण राव, पिता आमिर खान, इरा के भाई जुनैद और आजाद, वहीं नुपुर की मां उत्तम शिखरे ने फोटो में ज्वाइन किया।

परिजनों के साथ फोटो क्लिक करवाने के बाद में आमिर खान ने बेटी Ira Khan और दामाद नूपुर के साथ अलग से पोज दिए। आमिर ने मीडिया वालों से हाथ भी मिलाया और मीडिया वालों के साथ बाद में तस्वीरें भी खिंचवाईं। उनके परिवार और दोस्त भी इस खुशी के पल में शामिल होकर इस खास मौके को और भी यादगार बना रहे हैं।

READ ALSO : 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई डंकी, जानिए डंकी और सालार में कौन निकला आगे

Related Articles