नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एयर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इराकी नागरिक को 1203 ग्राम संदिग्ध सोने के साथ गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति बगदाद से दिल्ली पहुंचा था और ग्रीन चैनल के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
एयर कस्टम अधिकारियों ने बताया कि एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान यात्री के बैग में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। इसके बाद डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान अलर्ट मिलने पर यात्री की गहन तलाशी ली गई। तलाशी में उसके बैग से पीली धातु के रूप में संदिग्ध सोना और चांदी से लेपित कुछ आभूषण बरामद किए गए। कुल बरामद धातु का वजन 1203 ग्राम बताया जा रहा है।
कस्टम अधिकारियों ने बरामद की गई वस्तुओं को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बरामद धातु शुद्ध सोना है या नहीं, साथ ही उसकी कुल बाजार मूल्य की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मामले में कस्टम एक्ट, 1962 के उल्लंघन की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।
एयर कस्टम विभाग ने इस कार्रवाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए हैं, जो तस्करी पर नियंत्रण के लिए चल रहे प्रयासों को दर्शाते हैं। आगे की कानूनी कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।
मुंबई एयरपोर्ट पर भी बड़ी ड्रग्स बरामदगी
इससे पहले, 1 अप्रैल को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक अन्य बड़ी कार्रवाई में एक यात्री के पास से 1789 ग्राम संदिग्ध कोकीन बरामद की गई थी। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 17.89 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह यात्री नैरोबी से दोहा होते हुए मुंबई पहुंचा था और ट्रॉली बैग की झूठी गुहा में कोकीन छिपाई गई थी। उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट, 1985 (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

इन दोनों मामलों से साफ है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और कस्टम विभाग सतर्कता के साथ इन पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहा है।