दिल्ली में सहयोगी मंत्री से मिलने पहुंचे थे, उसी दौरान आया धमकी भरा कॉल
रांची : झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी एक मोबाइल कॉल के ज़रिए दी गई, जिसमें आरोपी ने मंत्री को 24 घंटे के भीतर हत्या की चेतावनी दी और अशोभनीय भाषा का भी प्रयोग किया।
मोबाइल कॉल से मिली धमकी, मंत्री ने तुरंत दी पुलिस को जानकारी
डॉ. इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही फोन करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि ‘तुम्हें 24 घंटे में जान से मार दूंगा’। मंत्री ने तत्काल इस कॉल की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी और धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर भी सौंपा।
नई दिल्ली में मौजूद थे मंत्री, सहयोगी हफीजुल हसन से मिलने पहुंचे थे
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ. अंसारी इस समय नई दिल्ली में हैं। वह अपने सहयोगी मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने दिल्ली पहुंचे थे। वहीं से उन्हें यह धमकी भरा फोन कॉल मिला।
डॉ. अंसारी ने बताया कि गुरुवार को जब उन्होंने फोन उठाया तो कॉलर ने सीधे धमकी दी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है और अब वे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
कौन हैं डॉ. इरफान अंसारी
डॉ. इरफान अंसारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झारखंड की जामताड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह साल 2014 से लगातार इस सीट पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं। वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की। गठबंधन सरकार बनने के बाद कांग्रेस कोटे से उन्हें झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Also Read: Jharkhand Politics : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का अजीबोगरीब आरोप-हूल क्रांति में BJP ने दिया था अंग्रेजों का साथ


