Home » Birth Anniversary of JN Tata : जेएन टाटा की 186वीं जयंती पर रोशनी से जगमगा उठी लौहनगरी

Birth Anniversary of JN Tata : जेएन टाटा की 186वीं जयंती पर रोशनी से जगमगा उठी लौहनगरी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 186वीं जयंती पर इस साल शहर वासियों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई बेहतर सुविधाएं मिलेगी। कंपनी की ओर से शहर वासियों को कैंसर हॉस्पिटल में मॉडर्न ओटी, टीएमएच में स्पाइन क्लिनिक, स्ट्रोक यूनिट, पशुओं के लिए श्मशान और कंपनी के बंगलों के आउट हाउस में रहने वाले बच्चों के लिए जेआरडी में संचालित प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल को नए भवन के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए लेटेस्ट उपकरण की व्यवस्था की गई है। इस स्कूल का बैंड शहर में मशहूर है। इन सुविधाओं के शुरु होने से शहरवासियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं इस साल समारोह के लिए बिष्टुपुर मेन रोड को भी बंद नहीं किया जाएगा।

संस्थापक दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। समारोह में टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के अलावा ग्रुप के वरीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। चेयरमैन समेत अन्य अतिथि 2 मार्च को शहर आ जाएंगे। इसी दिन चेयरमैन शाम 6.15 बजे जुबिली पार्क के लाइटिंग की शुरुआत स्विच ऑन कर करेंगे। हालांकि आम लोगों के लिए पार्क 3-5 मार्च तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल तथा रात 10 बजे से 11 बजे तक चार पहिया व दोपहिया वाहन के लिए खुला रहेगा।

यह जानकारी टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा व वरीय अधिकारी आरके सिंह ने शुक्रवार शाम सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीएफई) आडिटोरियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि इस साल के समारोह का थीम है लीडरशिप इन मार्केट, टेक्नोलॉजी एंड कॉस्ट।

टाटा स्टील यूआईएसएल के वरीय अधिकारी आरके सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि संस्थापक दिवस समारोह को लेकर जमशेदपुर शहर को पूरी तरह से सजा दिया गया है। जुबिली पार्क में की गई लाइटिंग की तरह ही शहर के पूर्वी क्षेत्र एग्रिको तथा पश्चिमी क्षेत्र सोनारी व कदमा में भी की गई है। वहीं जुबिली पार्क में होने वाली भीड़ को देखते हुए तीन प्रवेश व निकास द्वारा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे से रात 11 बजे तक चार पहिया व दोपहिया वाहन की इंट्री व निकासी सिर्फ सीएफई गेट से हो होगी।

पार्क आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कंपनी के 150 सुरक्षा कर्मी तथा पुलिस के 200 जवान मौजूद रहेंगे। पार्क के अंदर वन-वे ट्रैफिक रहेगी। लोगों की सुरक्षा के लिए दो वाच टावर रहेंगे तथा पार्क के अंदर 8 जगहों पर टावर बनाया गया है, जहां पुलिस जवान के अलावा सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। पार्क के हर कोने को सीसीटीवी कैमरा से कैप्चर किया गया है और वाच टावर में मौजूद रहने वाले पुलिस व कंपनी की अधिकारी इसकी मानिटरिंग करेंगे।

समारोह में पूरे जमशेदपुर में 50 से अधिक महत्वपूर्ण स्थलों पर रोशनी की जाएगी, जिसमें हेरिटेज बिल्डिंग, पूजा स्थल और चौराहे शामिल हैं। इन प्रदर्शनों में उपयोग की जाने वाली रंगीन रोशनी न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि इस अवसर को यादगार भी बनाएगी। संस्थापक दिवस 2024 के लिए कंपनी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जुबिली पार्क, जमशेदपुर वर्क्स और पोस्टल पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, खेल कार्यक्रम और एसएनटीआई में एक विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी और जमशेदपुर वर्क्स में स्टीलेनियम हॉल में एक प्रदर्शनी शामिल है। मौके पर खेल कार्यक्रम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान में भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कर्मचारियों और समुदाय के मनोरंजन के लिए कई खेल गतिविधियां शामिल होंगी।

ये हैं प्रमुख कार्यक्रम

  • 2 मार्च को जुबिली पार्क में संस्थापक को श्रद्धांजलि। पार्क 3-5 मार्च तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।
  • 3 मार्च को जमशेदपुर वर्क्स में संस्थापक को अतिथि व ग्रुप की कंपनियों की ओर से श्रद्धांजलि
  • 3 मार्च को पोस्टल पार्क, बिस्टुपुर में संस्थापक दिवस कार्यक्रम
  • 3 मार्च को जमशेदपुर वर्क्स के अंदर स्टीलेनियम हॉल में प्रदर्शनी
  • टेक एक्स 2024, 2-5 मार्च तक एसएनटीआई में
  • 2-3 मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोपाल मैदान में संस्थापक दिवस खेल कार्यक्रम

संस्थापक दिवस के लिए शहर के इन गोलचक्करों पर की गई है लाइटिंग

दोराबजी पार्क के पास लेडी गांधी गोलचक्कर डोबो गोलचक्कर

सीएच एरिया गोलचक्कर
सेंटर प्वाइंट गोलचक्कर
बेल्डीह चर्च चौराहा
आदित्यपुर खरकई पुल चौराहा एटीबीसीएल चौराहा
आरडी टाटा गोलचक्कर
शांति हरि टॉवर के सामने गोलचक्कर
बाग ए जमशेद गोलचक्कर
जुबिली पार्क- साकची गेट गोलचक्कर
लिंक रोड चौराहा टीएसएल चौराहा
पीएन बोस गोलचक्कर चमरिया गेस्ट हाउस चौराहा
मानगो चौराहा
कदमा गोलचक्कर
टिनप्लेट चौराहा आरएमसीई चौराहा
बेल्डीह चर्च चौराहा
टीएमएच गोलचक्कर
रीगल गोलचक्कर
साकची गोलचक्कर
पिगमेंट गोलचक्कर
पोस्टल पार्क चौराहा
जीटी हॉस्टल 1 गोलचक्कर
जुस्को गोलचक्कर
गणेश पूजा मैदान चौराहा रंकीणी मंदिर चौराहा फ्लैट लेट गोलचक्कर
जमशेदपुर स्कूल ऑफ आर्ट्स के पास केएस लिंक रोड गोल चक्कर वोल्टास गोलचक्कर
पुराना कोर्ट चौराहा आरपीएच चौराहा

शहर की इन हेरिटेज भवनों की गई है लाइटिंग

टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय
जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय
टीएमएच
टाटा स्टील यूआईएसएल कॉर्पोरेट कार्यालय
सेन्टर फार एक्सीलेंस (सीएफई) सामने का भाग
टाटानगर रेलवे स्टेशन
आरडी टाटा संस्थान
टाटा पिगमेंट गेट
स्कूल ऑफ होप
पारसी टेंपल
क्लॉक टॉवर (गोलमुरी गोल्फ कोर्स)
डीसी कार्यालय
एसएसपी कार्यालय चमरिया गेस्ट हाउस
केएमपीएम कॉलेज/ जेएन टीवीटीआई


शहर के इन पार्कों में की गई है लाइटिंग: जुबिली पार्क, दोराबजी टाटा पार्क, पोस्टल पार्क, बिरसा मुंडा पार्क, सेंटेनरी पार्क (टिनप्लेट)

पोस्टल पार्क में नहीं निकलेगी झांकी, शहरवासी सिर्फ देंगे श्रद्धांजलि

3 मार्च के बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में आयोजित समारोह के दौरान इस साल झांकी नहीं निकलेगी। चेयरमेन व शहरवासी सिर्फ श्रद्धांजलि देंगे। मालूम हो कि पोस्टल पार्क में श्रद्धांजलि के बाद शहर के स्थापना काल से रह रहे विभिन्न समाज की ओर से रंगारंग झांकी निकाली जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इसलिए समारोह के दौरान इस बार रोड बंद नहीं किया जाएगा।

वीपी सीएस ने कहा कि यह बदलाव शहरवासियों के फीडबैक के आधार पर किया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर 5-10 मिनट ट्रैफिक रोका जा सकता है लेकिन पूर्व की तरह समारोह के दौरान रोड को पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा क्योंकि इससे शहरवासियों को परेशानी होती है।

Read Also- दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : SC ने 200 मौतों के दावे पर पूछा सवाल, याचिका खारिज

Related Articles