धनबाद : विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में आए आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान ने खुद को गोली मार ली। धनबाद के बलियापुर में हुई घटना से वहां अफरातफरी मच गई, इसके बाद 29 वर्षीय संदीप सिंह को गंभीर अवस्था में बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां से जख्मी हालत में ही शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना उत्तराखंड स्थित परिजनों को दी गई। धनबाद के सिटी एसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
बीबीएम कॉलेज में साथियों के साथ रह रहा था जवान
बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी में संदीप सिंह अपनी कंपनी के जवानों के साथ बीबीएम कॉलेज, बलियापुर में रुका हुआ था। कॉलेज में पढ़ाई-लिखाई का काम भी शुरू हो रहा था। ऐसे में साफ-सफाई का काम चल रहा था, जवानों को बगल में सामान शिफ्ट करने को कहा गया था। कई जवान अपने सामान शिफ्ट कर रहे थे।
इसी दौरान संदीप अपने कमरे में चला गया और खुद को गोली मार ली। हालांकि गोली क्यों मारी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारी भी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि जवान काफी तनाव में था। मृत जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के चोपड़ा जिला अंतर्गत दरखौत का रहने वाला था।
मामले की हो रही जांच
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कंपनी के पदाधिकारी से भी इस मामले में बातचीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार संदीप सिंह को सीने के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी और यह गोली पीठ से होते हुए आर-पार हो गई। सीने में गोली लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से जवान की जान चली गई। पुलिस सभी प्रक्रिया करके अब शव को रुद्रप्रयाग भेज रही है।
Read Also : Jamshedpur Car Fire : भुइंयाडीह बर्निंग घाट के बाहर खड़ी कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी