जमशेदपुर/Jac Borad Exam : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में 6 फरवरी से शुरू हाेने जा रही है जाे 26 फरवरी तक चलेगी। जैक ने सभी जिलाें के जिला शिक्षा पदाधिकारियाें व केंद्राधीक्षकाें काे परीक्षा से संबंधित एसओपी भेज दी है। पूर्वी सिंहभूम जिले में परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सभी केंद्राें पर सीटिंग अरेजमेंट की जा रही है। जिसमें इस बार मैट्रिक की परीक्षा 72 केंद्राें पर हाेगी जिसमें कुल 25911 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं इंटर की परीक्षा 32 केंद्राें पर हाेगी। 24674 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे।
Jac Borad Exam दाे पारी में आयाेजित हाेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश लेना है, विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। जैक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है। बाेर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद 29 फरवरी से प्रायाेगिक परीक्षाएं ली जाएंगी।
Jac Borad Exam : 100 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावी:
Jac Borad Exam परीक्षा केंद्रों के के आस-पास धारा 144 प्रभावी रहने से इन (Jac Borad Exam)परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करेंगे।परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना / प्रयोग करना वर्जित किया गया है। वाट्स अप ग्रुप से परीक्षा की मॉनिटरिंग होगी।
यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो, या घर पर छुट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन फोटो से उसे पहचान कर और रौल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी। ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराए जाने से पूर्व उसका भौतिक(चेहरे का) व निर्देशित वैध प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लिया जाना आवश्यक है।
नियंत्रण कक्ष शुरू:
जैक बोर्ड के द्वारा नियंत्रण कक्ष काे एक्टिव कर दिया गया है। छात्र-छात्राएं जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया जिस पर फाेन कर वे परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन परीक्षा समाप्ति तक काम करता रहेगा। इसके लिए दाे पदाधिकारियाें की भी नियुक्ति की गयी है और उनका नंबर भी जारी किया गया है।
परीक्षा नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या
परिषद् कार्यालय, राँची
कन्ट्रोल रूम – 7485093433, 7485093436, 7485093440
क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका : 06434-236134 (फोन)
प्रभारी पदाधिकारी- 8969269055
प्रमण्डलीय कार्यालय, मेदिनीनगर
प्रभारी पदाधिकारी- 7488299404
हर कक्ष में दाे वीक्षक रहेंगे तैनात:
हर परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक रहेंगे। सभी चीजों को लेकर केंद्राधीक्षक व वीक्षक परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले ही इन सभी बिंदुओं पर बैठक कर स्पष्ट हो लेंगे। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की नजर में हाेगा। जिसकी माॅनिटरिंग राज्यकार्यालय से हाेगी। परीक्षा काे संपन्न कराने के लिए करीब 900 शिक्षकाें की ड्यूटी लगायी गयी है।
प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा:
Jac Borad Exam की परीक्षा के सभी विषयों में प्रश्नपत्र कई सेट कोड में उपलब्ध रहेंगे। परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।परीक्षा केंद्र पर नियुक्त वीक्षक और कर्मचारीके लिए परिचयन पत्र अनिवार्य किया गया है। जिसे छात्राें की माैजूदगी में खाेला जाएगा।
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया जाएगा। वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, को उनके अनुरोध के आधार पर श्रुति लेखक उपलब्ध कराया जा सकेगा। दिव्यांग परीक्षार्थी अपना श्रुति लेखक भी ला सकते हैं।
READ ALSO : आज है विश्व कैंसर दिवस, जानिए 4 फरवरी को क्यों मनाया जाता है, क्या है इसका इतिहास और महत्व