Home » Adityapur Police : जयराम लूटकांड का खुलासा, दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

Adityapur Police : जयराम लूटकांड का खुलासा, दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जयराम महतो पर चापड़ से जानलेवा हमला कर ₹2300 नकद और मोबाइल लूटने की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 14 मार्च को दिन में लगभग 3 बजे मुस्लिम बस्ती के पास रेलवे लाइन के करीब जयराम महतो पर दो अपराधियों ने चापड़ से हमला किया था और उनके पास से ₹2300 नकद और मोबाइल लूट लिया था। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों का पता लगाने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शेख रहमत उर्फ मिलू और शाहिद उर्फ नेगडी शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इन दोनों के पास से लूटे गए ₹1000 नकद, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चापड़ बरामद किया है। दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास है।

Read also Jamshedpur Crime : चाकुलिया में युवक ने की आत्महत्या

Related Articles