सेंट्रल डेस्क: Jammu Kashmir Cops Terminated : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान से जुड़े नार्को टेररिज्म के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश में नार्को टेररिज्म का जाल फैलाने के लिए आतंकियों की मदद करने के आरोप में 6 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। बर्खास्त कर्मचारियों में पांच पुलिसकर्मी हैं जबकि एक सरकारी शिक्षक शामिल हैं।
Jammu Kashmir Cops Terminated : आईएसआई संचालित नेटवर्क की मिली थी जानकारी
बीते कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में तेजी देखी जा रही है। सुरक्षा बलों व भारतीय खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हैं। आतंकियों की आर्थिक मदद पहुंचाने वालों की तलाश और उनके खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पांच पुलिसकर्मियों सहित 6 सरकारी कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(सी) के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई समुचित जांच के बाद की गई है जिसमें उनके पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा संचालित नार्को टेरर नेटवर्क में शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिली थी।
Jammu Kashmir Cops Terminated : पाकिस्तान से घुसपैठ मे करते थे मदद
नार्को आतंकवाद गिरोह से जुड़े होने के आरोप में बर्खास्त किए गए पांच पुलिसकर्मी और एक शिक्षक सीमा पार से आतंकवादियों की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ में मदद किया करते थे। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आरोपी कर्मचारी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-ताइबा के आतंकवादियों की मदद के साथ ही आतंकवाद के वित्तीय मदद करने में भी भूमिका निभाते थे।
Jammu Kashmir Cops Terminated : जिनके खिलाफ करनी थी कार्रवाई, उसी की करते थे मदद
जम्मू कश्मीर क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने इस बात का खुलासा किया है कि बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल फारुख अहमद शेख, खालिद हुसैन शाह, रहमत शाह, इरशाद अहमद चालकोंद, सैफ दीन की जिम्मेदारी नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की थी। अपनी जिम्मेदारी निभाने की जगह ये लोग पाकिस्तान से संचालित नार्को टेरर से जुड़े हुए थे।
Jammu Kashmir Cops Terminated : कांस्टेबल किसके लिए काम करता था
अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल सैफ दीन डोडा जिले के शिगानी भल्लेसा का निवासी था। वह एक नशीले पदार्थों का सौदागर था। हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के लिए वह काम करता था। वहीं कुपवाड़ा के इबकूटे तंगदार इलाके के निवासी हेड कांस्टेबल शेख ने खालिद शाह और रहमद शाह के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (PoJK) के तस्करों से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप हासिल की थी। शेख पाकिस्तान स्थित आतंकियों से लगातार संपर्क में था।
Read Also-कठुआ के आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की संख्या 5 हुई, जानिए किस संगठन ने ली जिम्मेदारी