Jamshedpur (Jharkhand): पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में लंबे समय से रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 393 शिक्षकों का चयन अंतिम रूप से हो चुका है। इन सभी चयनित शिक्षकों को आगामी शुक्रवार को रांची में आयोजित विशेष कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र वितरित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित समय पर रांची पहुंचकर अपना नियुक्ति-पत्र प्राप्त कर लें। नियुक्ति-पत्र प्राप्त होने के बाद जिला स्तर पर इन शिक्षकों की स्कूलों में पदस्थापना की प्रक्रिया शुरू होगी।
पदस्थापना के लिए विभाग ने दो स्पष्ट मानदंड तय किए हैं। सबसे पहले उन 70 से अधिक एकल शिक्षकीय विद्यालयों में नए शिक्षकों को भेजा जाएगा, जहां वर्तमान में केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। इसके बाद छात्र-शिक्षक अनुपात को आधार बनाकर पदस्थापना की जाएगी। जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक और शिक्षकों की कमी है, वहां प्राथमिकता के साथ शिक्षकों की तैनाती होगी। ऐसे स्कूलों की सूची शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस नियुक्ति से जिले के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा तथा एकल शिक्षकीय स्कूलों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। चयनित शिक्षकों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी उल्लेखनीय है।
विकलांग व महिला शिक्षिकाओं को मिलेगी प्राथमिकता:
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन प्रक्रिया में विकलांग व महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। यानी की इन्हें अपने पसंद का विद्यालय चयन करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद विभाग रिक्तियों के आधार पर खुद शिक्षकों का पदस्थापन करेगा। इस पर अंतिम मुहर उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिलास्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति लगाएगी। यह प्रक्रिया अगले महीने पूरा हो जाएगा। ऐसे में करीब 10 साल बाद जिले के स्कूलों को नए शिक्षक मिलेंगे।
शिक्षकों को विचौलिए से दूर रहने का निर्देश:
जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति के बातों में न आएं जो पैसा व पैरवी के आधार पर पोस्टिंग कराने की बात कर रहा है। विभाग ने कहा कि अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसकी सूचना कार्यालय को दें। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी हुई है। तब से दलाल शिक्षकों से शहर के आस पास के स्कूलों में पोस्टिंग कराने के लिए संपर्क कर रहे हैं। इसी के बाद विभाग की ओर से शिक्षकों को सचेत किया गया है।
शिक्षकों का आंकड़ा:
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक: 235
मध्य विद्यालय: 158
कुल: 393
Also Read: निलंबित आईएएस विनय चौबे और विनय सिंह पर धोखाधड़ी एवं करोड़ों की कंपनी हड़पने का आरोप, केस दर्ज

