Jamshedpur : जमशेदपुर से यूपी स्थित किछौछा शरीफ दरगाह जा रहे श्रद्धालुओं का सफर मातम में तब्दील हो गया। गुरुवार सुबह NH-19 पर बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत छज्जूपुर के पास श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो की सड़क किनारे खड़े भारी कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में जमशेदपुर के पास कपाली के अंसार नगर डैमडूबी के रहने वाले मुस्लिम अंसारी (45), रोहतास जिले के नेकरा गांव के मुन्ना अंसारी (45) और रजिआ खातून (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाजरा खातून, उमर अंसारी और अशरफ अंसारी समेत चार जायरीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताते हैं कि स्कॉर्पियो में कुल सात लोग थे, जो सैयद मखदूम अशरफ जहांगीर की दरगाह किछौछा शरीफ (अकबरपुर, उत्तर प्रदेश) जियारत करने जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
Read Also: Palamu Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा, चैनपुर अंचल के नजीर राकेश कुमार की मौत, पत्नी घायल