Home » Jamshedpur Accident : पटमदा में मेन रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, रात भर जंगल में पड़ा रहा घायल युवक

Jamshedpur Accident : पटमदा में मेन रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, रात भर जंगल में पड़ा रहा घायल युवक

घायल बाइक सवार घटनास्थल से अपने घर की तरफ जाने के लिए पैदल रवाना हुआ और रास्ते में बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर जब पटमदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बाइक सवार नहीं मिला। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur patamda accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में टाटा-पटमदा रोड पर रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद कार सवार वहां से भाग गए। जबकि, घायल बाइक सवार घटनास्थल से अपने घर की तरफ जाने के लिए पैदल रवाना हुआ और रास्ते में बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर जब पटमदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बाइक सवार नहीं मिला। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।

सुबह ठनठनी घाटी स्थित मां काली होटल पहुंचा युवक

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह कार पर थे। बाइक सवार कहां गया। इसकी जानकारी नहीं है। सोमवार की सुबह घायल बाइक सवार रोहन सिंह एक युवक की बाइक पर सवार होकर ठनठनी घाटी स्थित मां काली होटल पहुंचा।

भुइयांसिनान टुसू मेला गया था युवक

वहां उसने लोगों को बताया कि वह रविवार की शाम बाइक लेकर भुइयांसिनान टुसु मेला गया था। वहां से लौट रहा था। तभी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी बाइक चकनाचूर हो गई। आगे का चक्का भी निकल गया। इसके बाद घायल बाइक सवार पैदल ही घर की तरफ चला। लेकिन रास्ते में बेहोश हो गया। उसे सुबह होश आया।

उधर, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर बाइक सवार नहीं मिला था और आसपास भी उसकी खोज की गई। लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read also Jamshedpur News : मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, उच्चस्तरीय समिति ने दी स्वीकृति

Related Articles

Leave a Comment