Jamshedpur : जमशेदपुर के बगबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रधानटोला में सोमवार को पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक दर्दनाक हादसे में मृतक के परिजन को छह लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह ने अधिकारियों से बात कर दिलाया है। यह वार्ता एमजीएम अस्पताल में हुई। वार्ता में डीडीसी, एसडीओ, एडीसी और बीडीओ आदि मौजूद रहे। जबकि, जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, सदस्य डॉ परितोष सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश मुर्मू, महासचिव कानू मुर्मू, सरस्वती टुडू, जमुना हांसदा, नीनू कुदादा, धानमनी मार्डी, सुनील किस्कु, मायावती टुडू, सुम्मी केराई, ग्राम प्रधान चुनका मर्दी,मुखिया सिंगो मुर्मू,सुजाता हँसदा,चंपा माझी, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशोर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी MGM में मौजूद रहे।
गड्ढे में गिरने से हुई थी मौत
पानी की पाइपलाइन के लिए की जा रही खुदाई के दौरान दो मजदूर गहरे गड्ढे में गिर गए, जिसमें मिट्टी में दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान प्रधानटोला निवासी 24 वर्षीय कृष्णा बास्के के रूप में हुई। वह पहली बार मजदूरी करने गया था और दुर्भाग्यवश इसी दिन उसकी जान चली गई। बताया गया है कि वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और पहले ही उसके एक भाई की मृत्यु हो चुकी है। घायल युवक का नाम पंचू है, जिसे स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार खुदाई के दौरान मिट्टी अधिक गीली थी। दोनों मजदूर अचानक गड्ढे में फिसलकर गिर गए और उनके ऊपर भारी मात्रा में मिट्टी आ गिरी। कृष्णा की दम घुटने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पंचू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद प्रधानटोला इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुआ। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।