Home » Jamshedpur Crime : कार से बकरी चोरी कर रहे लोगों ने फायरिंग कर दौड़ाई कार, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

Jamshedpur Crime : कार से बकरी चोरी कर रहे लोगों ने फायरिंग कर दौड़ाई कार, आरोपियों की तलाश में छापेमारी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur: जमशेदपुर में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब भाजपा की तख्ती लगी एक स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर JH 05 DL 4743) में सवार चार युवक और एक युवती टांगराइन गांव में बकरी चोरी करने पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब इन्हें बकरी उठाते देखा तो तुरंत बाइक से इनका पीछा करना शुरू कर दिया। भागने की कोशिश में कार सवार आरोपियों ने हवाई फायरिंग की और तेज गति में कार भगाते हुए राजनगर मेन रोड से होते हुए सुंदरनगर थाना, करनडीह चौक होते हुए घाघीडीह बस्ती की ओर बढ़ गए। रास्ते में कार के दो टायर निकल गए, इसके बावजूद आरोपियों ने लगभग 10 किलोमीटर तक कार को रिम पर दौड़ाया।

इस दौरान रास्ते में अफरा-तफरी मच गई, कई लोग हादसे का शिकार होते-होते बचे। अंततः कार को घाघीडीह बस्ती के पास छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव किया और मौके पर भारी हंगामा भी हुआ। सूचना मिलने पर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्णा यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार से सात चोरी की गई बकरियां, खाने-पीने का सामान और कुछ चूड़ियां बरामद कीं।

बकरियों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। गुरुवार को पुलिस ने कार सवारों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में मुखबिरों का जाल फैला दिया है। कुछ संदिग्ध ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related Articles