Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर पुलिस ने सिदगोड़ा और आसपास के इलाकों में लंबे समय से आतंक मचा रहे एक कुख्यात बाइकर्स गैंग का भंडाफोड़ किया है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां के नेतृत्व में चलाए गए एक विशेष रात्रि अभियान के दौरान पुलिस ने इस गैंग के 10 सदस्यों को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में चार ऐसे युवक भी शामिल हैं जिनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, इन युवकों ने ‘स्मार्टी नाइटराइडर’ के नाम से एक संगठित गिरोह बना रखा था। ये सभी सदस्य रात के अंधेरे में तेज रफ्तार बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर घूमते थे और हंगामा मचाते थे। इनकी आपराधिक गतिविधियों में राहगीरों से लूटपाट करना भी शामिल था। ये बदमाश अपनी हरकतों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों के बीच दहशत और चर्चा पैदा करते थे। इनकी इन गैरकानूनी हरकतों से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती थी।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान बागुनहातू निवासी राजा सिंह उर्फ मुर्गी जल्लाद, साहिल सिंह सरदार उर्फ रैफर, पीयूष डे, सौरभ कुमार उर्फ लादेन, महेश सिंह भूमिज, शुभम कालिंदी, सागर नाग, अतीश कुमार नाग, मुकेश गोराई और देवा बेहरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इनमें से राजा सिंह एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाने में पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, शुभम कालिंदी, सागर नाग और सौरभ कुमार पर भी एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस अब इन युवकों के सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और शहर की शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।