Home » Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास सड़क हादसा, स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल

बारीडीह की रहने वाली है घायल, कंपनी में काम कर लौट रही थी घर

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Accident (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी से घर लौट रही युवती को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार को घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

घायल युवती की पहचान बेबी ठाकुर के रूप में हुई है, जो बारीडीह बस्ती, बजरंग चौक के पास की रहने वाली हैं। जानकारी के अनुसार, वह सोनारी स्थित आशियाना गार्डन में भारत मेट सर्विस का काम खत्म कर स्कूटी से अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद बेबी ठाकुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शनिवार को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस वाहन की पहचान करने और आरोपित चालक तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है, जिसके कारण अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए और पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाए ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Read also Jamshedpur Crime : परसुडीह गोलीकांड के मास्टरमाइंड निहाल तिवारी समेत दो आरोपियों ने किया कोर्ट में सरेंडर

Related Articles

Leave a Comment