Home » Bistupur Loot Case : पुलिस ने बिष्टुपुर लूट कांड को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अमृतसर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Bistupur Loot Case : पुलिस ने बिष्टुपुर लूट कांड को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अमृतसर से पकड़ा गया मास्टरमाइंड

Jamshedpur Crime News : एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी ने किया मामले का खुलासा, लूटे गए 30 लाख रुपयों में से 10.69 लाख बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
Bistupur Loot Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बिष्टुपुर गुरुद्वारा के सामने 4 सितंबर 2025 को दिनदहाड़े हुई लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस घटना में बदमाशों ने कारोबारी साकेत अग्रवाल से 30 लख रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घटना का मास्टरमाइंड कदमा का रहने वाला राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है। उसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया। एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी बदमाशों की मेडिकल जांच कराने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है।

गुरुद्वारा रोड के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई इस वारदात को लेकर बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम एसएसपी के निर्देश पर विशेष अनुसंधान टीम (SIT) गठित की गई, जिसने पेशेवर तरीके से काम करते हुए 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और अपराधियों तक पहुंच बनाई।

SIT ने पंजाब, अमृतसर समेत कई संभावित स्थानों पर छापेमारी कर अपराधी राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी को लूटे गए पैसों और हथियार के साथ दबोच लिया। पूछताछ में उसने अन्य तीन साथियों का नाम उजागर किया, जिसके बाद कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना की मुख्य साजिशकर्ता कमलेश दुबे है। पुलिस ने अब तक लूटे गए पैसों में से कुल ₹10,69,700, एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (JH-05AN-7303) और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा, जमशेदपुर।
  2. कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा
  3. सुधीर नारायण बेहरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नोवामुंडी, चाईबासा।
  4. गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा, उम्र 25 वर्ष, निवासी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां।

बरामद सामान

  • एक देशी पिस्टल
  • इनोवा कार (JH-05AN-7303)
  • चार मोबाइल फोन
  • ₹10,69,700 नगद

Read Also- Giridih Fake Doctor Protest : गिरिडीह में ‘झोला छाप’ डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम, आरोपी फरार, पुलिस पहुंची मौके पर

Related Articles

Leave a Comment