Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले को दबाने के प्रयास का आरोप, भाजपाइयों ने डीसी से की मुलाकात

Jamshedpur News : जमशेदपुर में 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले को दबाने के प्रयास का आरोप, भाजपाइयों ने डीसी से की मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
parsudih rape bjp meets dc
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से गुरुवार को मुलाकात की। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस जघन्य कांड में स्थानीय डीएसपी और थानेदार द्वारा मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से आग्रह किया कि बच्ची और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गंभीरता से मामले को लेते हुए तत्काल जांच और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए।

बताया गया कि यह घटना 25 जुलाई को घटी थी, लेकिन 27 जुलाई तक मामले को दबाने की कोशिश होती रही। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को जब जानकारी मिली, तो वे रात 11 बजे थाना पहुंचे और जमशेदपुर एसपी से सीधे संपर्क कर मामला दर्ज करवाया।

मुलाकात में शामिल प्रमुख भाजपा नेता

भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजपा उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, मनोज सिंह, गजेंद्र सिंह, सुनील कुमार झा, डॉ. राजीव कुमार, सोनू ठाकुर, संजीत प्रसाद चौरसिया, आलोक बाजपेई, अभिषेक शुक्ला, गोविंद पोती, राजेश प्रसाद, सुनीता बेसरा, सागर राय (ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष) सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

Read also Jamshedpur News : टाटा पंच की बिक्री में 23% गिरावट से टॉप 10 में मुश्किल से हुई शामिल, कंपनी ने शुरू किया ‘इंडिया की एसयूवी’ अभियान

Related Articles

Leave a Comment