Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक व्यक्ति को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी खुद को एक निजी सुरक्षा कंपनी SIS (Security and Intelligence Services) का गार्ड बताता है और उसके पास से एक देसी पिस्टल, नौ गोलियां, वर्दी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए हैं।इस कार्रवाई की पुष्टि कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने की है।
कैसे हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया कि 15 जुलाई की रात करीब 10:35 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कोवाली थाना अंतर्गत गंगाडीह स्थित विक्की वेरायटी स्टोर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान और पुलिस बल के अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अशोक गौड़ (उम्र 40 वर्ष), पिता रवि गौड़, निवासी मंगलासाई, थाना कोवाली के रूप में हुई।तलाशी में मिले खतरनाक सामानपुलिस ने जब अशोक गौड़ की विधिवत तलाशी ली तो उसके पास से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। इनमें ग्रे रंग का पिट्ठू बैग, एक देसी पिस्टल, नौ कारतूस बरामद हुए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि अशोक गौड़ अक्सर ड्यूटी के बहाने बेगनाडीह की ओर जाता था और मौके की तलाश में रहता था, लेकिन मौका न मिलने के कारण वह अब तक वारदात को अंजाम नहीं दे सका था। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)a/26/35 के तहत नया कांड (संख्या 30/2025) दर्ज किया है। आगे की कार्रवाईअशोक गौड़ के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Read also – Jamshedpur Sawan : परसुडीह शिव मंदिर में नंदी बाबा ने पिया दूध, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़