Home » Jamshedpur Crime : पोखारी में 16 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

Jamshedpur Crime : पोखारी में 16 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार

बाद में आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस कर सकती है चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Crime
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी में 29 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एसएसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने शनिवार को दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि 29 नवंबर की रात पोखारी गांव के महेश गौड़ के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस दिन उनका सारा परिवार किसी शादी समारोह में गया था। चोरों ने लगभग 16 लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषण, मोबाइल और अन्य घरेलू सामान पार कर दिए थे।

घटना का खुलासा करने के लिए गठित हुई थी टीम

ग्रामीण एसपी ने इस मामले में घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की थी। इस टीम में डीएसपी बचन देव कुजूर के अलावा एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास भी थे। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मुखबिरों का जाल फैला दिया। पुलिस को पता चला कि घटना को अंजाम देने में सुंदर कुजूर का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई के रहने वाले सुंदर कुजूर को उठा लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने कई लोगों के नाम बताए। उलीडीह के ही एकता नगर शंकोसाई रोड नंबर पांच के रहने वाले रोहित गोप, बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह के रहने वाले मनीष राय और उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती के रहने वाले विक्की सिंह को गिरफ्तार किया है।

चोरी गए सारे जेवरात व घरेलु सामान बरामद

इनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। इसमें सोने का एक ब्रेसलेट, एक मंगलसूत्र, अंगूठी, दो जोड़ा सोने का टॉप्स, चांदी का दो जोड़ा पायल, सोने का एक हार, एक चेन, सोने का एक जोड़ा टॉप्स, दो जोड़ा चांदी का बिछिया, तीन मोबाइल, एक जोड़ा सोने का टॉप्स, एक सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक के अलावा हेयर ड्रायर ब्लोअर, हेयर स्ट्रेनर, उषा कंपनी का एक आयरन आदि बरामद कर लिया है।

अभी भी फरार हैं घटना के कुछ आरोपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस मामले के कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीण एसपी ने बताया कि फिलहाल इन चारों आरोपियों को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाद में इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी कि इस घटना के अलावा अन्य चोरी की अन्य कितनी घटनाएं इन्होंने अंजाम दी हैं।

गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। इसमें सुंदर कुजूर चोरी के मामले में उलीडीह थाना से एक बार जेल भेजा गया है। बोड़ाम में मनीष राय ने मारपीट, चोरी और छिनतई की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी विक्की सिंह पश्चिम बंगाल के कटिंग थाना क्षेत्र से एक बार जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Comment