Home » Jamshedpur News: साकची में राशन दुकान में डेढ़ लाख की चोरी, 70 हजार नकद समेत अन्य सामान किया पार

Jamshedpur News: साकची में राशन दुकान में डेढ़ लाख की चोरी, 70 हजार नकद समेत अन्य सामान किया पार

दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे चोर, अपराध की कई घटनाएं घटीं, पुलिस जांच में जुटी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : शहर और आसपास के इलाकों में बीती रात कई आपराधिक घटनाएं सामने आईं। पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। साकची में राशन दुकान में चोरी हुई है।

साकची में चोरी

साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में एक राशन दुकान से चोरों ने डेढ़ लाख की चोरी कर ली। दुकान मालिक सुमित कुमार अग्रवाल के मुताबिक 70 हजार रुपये नकद और ड्राई फ्रूट्स गायब हैं। चोरों ने दुकान का जर्जर दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द खुलासा का दावा कर रही है।

बहरागोड़ा में बालू कारोबार

बहरागोड़ा प्रखंड के रघुनाथपुर और नाटियापाल में बालू का अवैध कारोबार पकड़ा गया। अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा ने छापामारी कर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस कारोबारी गिरोह की पहचान में जुटी है।

जुगसलाई में अपहरण और बाइक चोरी

जुगसलाई में एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आयुष कुमार और उसकी मां बबिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं गोलमुरी और सीतारामडेरा से दो बाइक चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

परसुडीह में मारपीट

परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में अश्वनी शर्मा के साथ मारपीट हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गोलू कुमार, भोलू कुमार, विकास शर्मा और पी देवेंद्र राव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जमशेदपुर और आसपास की इन घटनाओं से लोगों में दहशत है, जबकि पुलिस दावा कर रही है कि सभी मामलों का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा।

Related Articles