जमशेदपुर : बागबेड़ा शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किया गया है। युवती बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बेड़ाढीपा की रहने वाली है। इस मामले में पुलिस ने पोटका के धीरोल गांव के रहने वाले कृष्ण मोहन सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताते हैं कि कृष्ण मोहन सोरेन 12 मई साल 2014 को 11 साल पहले महिला के संपर्क में आया था। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया था। मगर, बाद में मुकर गया। युवती ने इस साल 19 अप्रैल को आखिरी बार बागबेड़ा के नया बस्ती में आरोपी से शादी के बारे में पूछा तो उसने साफ इंकार कर दिया। युवती ने इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की।
Read also Jamshedpur Hotel Crime : जानें होटल एल डोराडो में युवती की डेथ मिस्ट्री, यह है घटना का मास्टर माइंड