Jamshedpur News : जमशेदपुर में मंगलवार को दिशा (District Development Coordination and Monitoring Committee – DISHA) की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, घाटशिला विधायक मंगल कालिंदी, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बैठक में कई लंबित और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि वर्षों से जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है, उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है। कुछ किसान पिछले 5 से 10 साल से जिला और प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। सांसद ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि 10 दिनों के भीतर इन मामलों का निष्पादन हो।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2500 मकान अब भी अधूरे हैं, जिन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। ग्रामीण इलाकों में टूटी हुई सड़कों, चिकित्सा व्यवस्था की कमी और लंबित मजदूरी भुगतान जैसे मुद्दे भी बैठक में सामने आए। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों ने मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत काम तो किया लेकिन उन्हें अब तक मजदूरी नहीं मिली। उन्होंने मांग की कि जिनका भुगतान लंबित है, उन्हें तुरंत राशि दी जाए।
चाकुलिया और बहरागोड़ा क्षेत्र में जंगली हाथियों के आतंक को लेकर भी चिंता जताई गई। सांसद ने कहा कि इन क्षेत्रों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, जिससे रात में हाथियों की मौजूदगी का अंदाज़ा नहीं लग पाता और जान-माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने मांग की कि इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने बैठक में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कें तोड़ी जाती हैं, लेकिन उन्हें दोबारा नहीं बनाया जाता। जिससे बारिश में कीचड़ हो जाता है और लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत होती है। उन्होंने घाटशिला-बहरागोड़ा मार्ग पर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और वहां उचित व्यवस्था करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में मूलभूत समस्याएं बिजली, पानी और सड़क अभी तक जस की तस हैं। इन्हें दुरुस्त करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और अब इस पर अमल जरूरी हो गया है।
Read also Jamshedpur Crime : कोवाली पुलिस ने हथियार के साथ SIS गार्ड को दबोचा, बड़ी वारदात की थी साजिश