Jamshedpur : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीजीसीआई के साथ मिलकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह से ईडी की टीमें रांची, बोकारो, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार स्थित कारोबारी विक्की भालोटिया के आवास और कार्यालय में ईडी की टीम ने दबिश दी है।

उनके साथ डीजीसीआई की टीम भी कार्रवाई में शामिल रही। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी बोकारो में फॉरेस्ट लैंड की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है। ईडी ने इसके पहले भी जुगसलाई में कई बार छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले ईडी की टीम रांची के कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट पहुंची, जहां एक फ्लैट में तलाशी अभियान चलाया गया।
यहां रांची के बिल्डर विवेक नरसरिया के ठिकानों पर छापेमारी की गई।इस बीच, पश्चिम बंगाल और बोकारो में भी ईडी की अलग-अलग टीमें एक साथ कई ठिकानों पर छानबीन कर रही हैं। ईडी को शक है कि फॉरेस्ट लैंड की डीलिंग में बड़े पैमाने पर अवैध लेनदेन और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ है।