Home » Jamshedpur Anti-Encroachment Drive : जमशेदपुर प्रखड कार्यालय के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,अवैध दुकानें ध्वस्त, दुकानदारों में हड़कंप, रातोंरात हटाए गए ठेले

Jamshedpur Anti-Encroachment Drive : जमशेदपुर प्रखड कार्यालय के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान,अवैध दुकानें ध्वस्त, दुकानदारों में हड़कंप, रातोंरात हटाए गए ठेले

by Anand Mishra
Jamshedpur Anti-Encroachment Drive
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के ठीक सामने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इससे दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। प्रशासन की अचानक कार्रवाई के दौरान कई अवैध ढांचे और दुकानें हटा दी गईं।

सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के पास एक जेसीबी मशीन खड़ी देखी जा रही थी, जिससे स्थानीय दुकानदारों में हलचल मच गई। इस दौरान अंचलाधिकारी सीआई बलवंत सिंह की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गई। कई दुकानदार जो प्लास्टिक के झोपड़ों में अपनी दुकानें चला रहे थे, उन्हें हटा दिया गया।

कार्रवाई से पहले ही दुकानें हटाई गईं

अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर दुकानदारों ने कार्रवाई शुरू होने से पहले ही अपने ठेले और दुकानों को हटा लिया था। कई दुकानदारों ने तो अपने ठेलों पर ताला लगाकर वहां से हटना ही बेहतर समझा। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि प्रशासन अब शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Comment