Jamshedpur : सिदगोड़ा में ट्रैफिक सिपाही कुंदन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं इस पूरी घटना का वीडियो बना रहे सिपाही संजय यादव को सिर्फ शोकॉज किया गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरे मामले में अब सिपाही संजय यादव को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि संजय यादव को चाहिए था कि वह बीच-बचाव कर मामला शांत कराते और टाटा स्टील कर्मी से चाबी की छीना झपटी की जगह उनके कागजात देख कर उन पर कार्रवाई करते। मगर, सिपाही पूरे मामले की वीडियो बनाने में लगे रहे।
गौरतलब है कि सिदगोड़ा के 28 नंबर रोड पर पेड़ के पीछे छिपकर खड़े ट्रैफिक पुलिस के सिपाही कुंदन कुमार सिंह ने टाटा स्टील के एक अधिकारी प्रदीप तियू के साथ बदसुलूकी की थी। उनकी बाइक की चाबी के लिए छीनने की कोशिश की थी। इस घटना का वीडियो रविवार को वायरल हो गया था। इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार ने ट्रैफिक डीएसपी के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोलमुरी ट्रैफिक थाना प्रभारी भूषण कुमार ने भी घटना का वीडियो देखा है। इसके बाद उन्होंने सिपाही कुंदन कुमार सिंह को सस्पेंड करने की अनुशंसा की। तब एसएसपी पीयुष पांडेय ने ट्रैफिक सिपाही कुंदन सिंह को सस्पेंड कर दिया।
संजय के पास भी वीडियो होने का दावा
ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों का दावा है कि टाटा स्टील कर्मी ने भी कुछ हरकत की है। इसका वीडियो ट्रैफिक सिपाही संजय के पास है। मगर, उन्होंने यह वीडियो वायरल नहीं किया है। जबकि, प्रदीप तियु से चाबी की छीना झपटी का वीडियो वायरल हो गया है। इस पर लोगों का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस के पास टाटा स्टील कर्मी की किसी हरकत का वीडियो है तो उसे सार्वजनिक करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
जवान ने उतार लिया था हेलमेट
न्यू बारीडीह के निवासी टाटा स्टील कर्मी रविवार को अपनी पत्नी को लेकर एग्रिको विद्यापतिनगर स्थित एक डॉक्टर के पास गए थे। जब वे बाइक से पत्नी को उतार ही रहे थे, तभी अचानक एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पेड़ के पीछे से निकलकर आए और जबरन उनकी बाइक की चाभी छीनने का प्रयास करने लगे। जब चाभी नहीं छीन पाए तो उन्होंने प्रदीप तियू के सिर से हेलमेट ही उतार लिया। जैसा की वीडियो में दिख रहा है।
क्यों छिपे रहते हैं जवान
ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यातायात सिपाही इसलिए छिप कर खड़े रहते हैं ताकि, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाला वाहन चालक उनके पास तक आ जाए। सूत्र यह बताते हैं कि अगर यातायात पुलिस सड़क पर एकदम सामने खड़ी रहती है तो अक्सर वाहन चालक इन्हें देख कर दूर से ही गाड़ी मोड़ कर वापस चले जाते हैं।