Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में बनेगा 1.45 अरब की लागत से इंटरस्टेट बस टर्मिनल , नया DPR तैयार

Jamshedpur News : जमशेदपुर में बनेगा 1.45 अरब की लागत से इंटरस्टेट बस टर्मिनल , नया DPR तैयार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की गरिमा और यातायात जरूरतों के अनुरूप इंटरस्टेट बस टर्मिनल (ISBT) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह बस टर्मिनल एक अरब 45 करोड़ 24 लाख रुपए में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह परियोजना राज्यवासियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बस टर्मिनल बनाया जा रहा है। यह आधुनिक ISBT मानगो डिमना चौक के पास लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस परियोजना को हाईब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर बनाने की स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को परियोजना क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है। कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने इस परियोजना का नया DPR तैयार किया है। परिसर के पास जल संसाधन विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय और गोदाम भी बनाए जाएंगे।

ISBT की खासियतें

टर्मिनल बिल्डिंग: पांच तल्ला (दो बेसमेंट, ग्राउंड प्लस तीन मंजिल)

कमर्शियल बिल्डिंग: एक बेसमेंट, ग्राउंड प्लस तीन मंजिल

आइडियल पार्किंग: 50

एलिगेटिंग बस वे: 23

कार पार्किंग: 300,

बाइक पार्किंग : 350

झारखंडी कला से सजी पेंटिंग्स

हेक्सागोनल प्लाजा, फेस्ड डिजाइन

जल संसाधन विभाग का कार्यालय और दो गोदाम

जेनरेटर, ट्रांसफार्मर, आंतरिक सड़क, बाहरी सड़क कनेक्टिविटी

STP, WTP, ETPटर्मिनल के संसाधन

ग्राउंड फ्लोर: 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, लॉजिस्टिक सेंटर, पब्लिक शौचालय, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, 46 दुकानें, एंकर शॉप।

फर्स्ट फ्लोर: AC वेटिंग हॉल (80 पैसेंजर), पैसेंजर डॉरमेट्री (120 बेड), चालक डॉरमेट्री (60 बेड), फूड कोर्ट, एंकर शॉप, सुरक्षा कार्यालय, ट्रैवल एडमिन ऑफिस, शौचालय और ऑफिस स्पेस।इस अत्याधुनिक ISBT से जमशेदपुर के यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और झारखंड में सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Comment