Jamshedpur : जमशेदपुर की भुइयांडीह कल्याणनगर बस्ती में मंगलवार को उस समय माहौल गर्मा गया जब टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम अवैध पानी के कनेक्शन काटने पहुंची। टीम को देखकर बस्तीवासी एकजुट हो गए और जोरदार विरोध शुरू कर दिया। जमकर नारेबाजी की गई। करीब एक घंटे तक इलाके में हंगामे का माहौल बना रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस्ती समेत आसपास के कई इलाकों में टाटा स्टील यूआईएसएल ने पाइपलाइन के माध्यम से वैध पानी कनेक्शन देने की अनुमति तो दी। कई लोगों ने इसके लिए फॉर्म भी भर रखा है। लेकिन अब तक उन्हें नियमित कनेक्शन नहीं मिला। ऐसे में लोग मजबूरन अवैध कनेक्शन से ही पानी ले रहे हैं।
हंगामे की सूचना पर जमशेदपुर पूर्वी विधायक के प्रतिनिधि गुंजन यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से वार्ता की। बातचीत के बाद यह आश्वासन दिया गया कि आज से अगले एक महीने तक किसी भी अवैध कनेक्शन को नहीं काटा जाएगा। साथ ही टाटा स्टील यूआईएसएल की तरफ से रेट को सरल बनाया जाएगा और बस्ती में कैंप लगाकर नए कनेक्शन दिए जाएंगे। जिन्होंने पहले से फॉर्म भरा है, उन्हें भी इसी अवधि के भीतर वैध कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। आश्वासन के बाद बस्तीवासियों ने विरोध समाप्त कर दिया।

