Jamshedpur : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में चोरी की दो वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना जामशेदपुर में बिरसानगर थाना क्षेत्र के आस्था ट्विन सिटी हुरलुंग की है, जहां एक मकान से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। वहीं दूसरी वारदात जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय में हुई, जहां चोर ताला तोड़कर इनवर्टर और बैटरी लेकर फरार हो गए।

बिरसानगर में वर्षों से काम कर रहीं नौकरानियों पर शक
बिरसानगर थाना क्षेत्र के आस्था ट्विन सिटी हुरलुंग के रहने वाले भुवन झा के घर से 26 मई से 30 मई के बीच लाखों के कीमती जेवरात चोरी हो गए। जब 30 मई को अलमारी से गहने निकालने की जरूरत पड़ी, तब पता चला कि सारे गहने गायब हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वर्षों से उनके घर में काम करने वाली दो नौकरानियों पर शक जताया।
प्राथमिकी में जिन दो महिलाओं को नामजद किया गया है, वे कल्पना कर्मकार और विष्णु प्रिया हैं। दोनों कई साल से घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही थीं। भुवन झा के अनुसार, इस दौरान घर में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही नहीं हुई है, इसलिए शक उन्हीं दो महिलाओं पर गया। बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई है और नामजद महिलाओं से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके।
बोड़ाम में टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय बना निशाना
दूसरी घटना बोड़ाम प्रखंड के बंगोई गांव के बड़डीह टोला स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन कार्यालय में घटी। रविवार रात को अज्ञात चोरों ने ऑफिस का मुख्य दरवाजा और ग्राउंड फ्लोर के कमरों के ताले तोड़कर अंदर से इनवर्टर और बैटरी चुरा ली, जिनकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी गई है। टाटा स्टील फाउंडेशन के कर्मचारी शंकर कच्छप ने बताया कि चोरों ने कमरे के अलमारी व टेबल भी खंगाला और कागज़ात इधर-उधर फेंक दिए। सोमवार सुबह जब ऑफिस खोला गया तो चोरी की इस घटना का पता चला। इसके बाद 10 बजे थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बोड़ाम में यह पहली घटना नहीं है। पिछले एक महीने में क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 26 मई की रात को बोड़ाम थाना के पास स्थित हेंब्रम स्पोर्ट्स दुकान से 70 हजार रुपये नकद एवं अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे।
स्थानीय लोगों में डर और सवाल
इन दोनों घटनाओं के बाद जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों, खासकर आस्था ट्विन सिटी और बोड़ाम क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों के बीच चर्चा है कि वर्षों से काम कर रहे नौकर-नौकरानियों से इस तरह की घटनाएं अप्रत्याशित हैं। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या घरेलू सहायिकाओं का समय-समय पर पुलिस सत्यापन और निगरानी जरूरी नहीं हो गया है?पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूत्रों व मोबाइल रिकॉर्ड के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
Read also – Jamshedpur Education : पूर्वी सिंहभूम जिले के इन तीन प्रखंडों में एजुकेशन सिस्टम संभालेगा टाटा