Home » Jamshedpur News : स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को जमशेदपुर में नहीं बिकेगी शराब, रहेगा ड्राई डे

Jamshedpur News : स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को जमशेदपुर में नहीं बिकेगी शराब, रहेगा ड्राई डे

जमशेदपुर में धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, गोपाल मैदान में होगा मुख्य समारोह

by Mujtaba Haider Rizvi
15 August programme Jamshedpur d
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस के दिन ड्राई डे रहेगा। इस दिन पूरे जिले में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा। मैदान को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह को गरिमामय और भव्य रूप देने की तैयारी में जुट गया है। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त को गोपाल मैदान में सुबह 09:05 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। 14 अगस्त की शाम सिदगोड़ा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

परेड रिहर्सल 10 से 13 अगस्त तक होगी। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा और उनके आवास पर शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, प्रशंसा पत्र वितरण और फ्रेंडली फुटबॉल मैच भी शामिल रहेगा। सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड और मैदान की सफाई की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है।

Read also Jamshedpur News : सरकार बढ़ाने जा रही है जमीन की कीमतें, अब भूमि के इस रेट पर जमशेदपुर में होगी रजिस्ट्री, जानें कहां कितनी बढ़ी कीमत

Related Articles

Leave a Comment